दिल्ली:
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पीएम मोदी पर रूपये की गिरावट को लेकर बड़ा सवाल दागा है, कांग्रेस प्रवक्ता श्रीनेत ने कहा कि इतिहास में पहली बार है जब रुपया एक डॉलर के मुकाबले 81 के पार पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी आप कहते थे कि रुपया गिरता है तो सरकार की साख गिरती है, अब आप बताइए कि कितनी साख गिरेगी?”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “मोदी जी की असीम अनुकम्पा से रुपया निरंतर कमजोर होते हुए इतिहास में सबसे कमज़ोर बन गया है- और जो गिरती साख की बात करते थे, ना जाने किस गड्ढे में गोता खा रही आबरू को अब ढूंढ ही नहीं पा रहे हैं”. सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया के सामने रुपया को लेकर कुछ आंकड़े भी रखे। उन्होंने बताया ठीक एक साल पहले, सितम्बर 2021 में 1 डालर के मुक़ाबले रुपए का मूल्य 73 था जो अब 81.47 हो गया है। श्रीनेत ने तंज कसते हुए कहा कि इसका मतलब 12 महीने में प्रधानमंत्री की आबरू 12% से ज़्यादा गिर गई है।

सुप्रिया श्रीनेत आगे कहा कि, 26 मई 2014 को जब मोदी जी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तब 1 डालर के मुक़ाबले रूपए का मूल्य 58.62 था। वहीं अब 81 को पार कर गया है। मतलब पीएम मोदी के आठ साल के कार्यकाल रुपए का मूल्य 41.5% गिरा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने मनमोहन सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि, बीजेपी नेता रुपया के गिरने पर बहुत हंगामा करते थे, लेकिन अब बोलती बंद है। उन्होंने कहा कि यूपीए-2 के टाइम में जून 2013 में रुपया 15% गिर कर 1 डालर के मुक़ाबले 58 से 69 पर पहुँचा था, लेकिन 4 महीने के अंदर रुपया को मज़बूत करके वापस 58 पर ले आया गया था।