लखनऊ:
शिया इंटर कॉलेज में बज़मे दीनीयात संस्था की और से ईद ए गदीर के मौके पर हज़रत अली अलैहस्लाम की शान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संयोजन मौलाना सदफ जौनपुरी प्रधानाचार्य हसन सईद नक़वी ने किया, संचालन सय्यद एहसन अफ़रोज़ ने किया.कार्यक्रम का शुभआरम्भ फ़खरे मिल्लत एवं मजलिसे उल्लंमा के सचिव,शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव डॉ यासूब अब्बास एवं प्रधानाचार्य हसन सईद नक़वी ने किया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिया कॉलेज बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर अज़ीज़ हैदर मेंबर समीउल हसन तक़वी, मौलाना ज़हीर इफ़्तेखारी, मैनेजर अब्बास मुर्तज़ा शमसी,परशियन विभाग के हेड डॉ मौलाना एजाज़ अथर, एवं डॉ शबी रज़ा मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत से कारी नदीम द्वारा की गयी . शायर नय्यर मजीदी, एहसन आब्दी, रिज़वान उर्फी, इज़हार हुसैन ज़र्रे, अंजुम गादीरी ने मौला अली की शान में आशार पेश किये. डॉ यासूब अब्बास ने बताया की किस तरह हज़रत अली ने इल्म को दुनिया की सबसे बड़ी दौलत बताया और कहाँ शिक्षा हासिल करो चाहे उसके लिए विदेश ही क्यों ना जाना पड़े. इस कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापक गण् में शाहिद हुसैन रिज़वी, मेहंदी अब्बास शमसी, प्रवक्ता डॉ जावेद हुसैन, हुसैन रज़ा, इक़बाल मिर्ज़ा, फरीद रज़ा, हिलाल अब्बास, मोहम्मद सईद एवं इंडिपेंडेंट वॉइस के संपादक एवं प्रवक्ता डॉ हसन परवेज़ ज़ैदी मौजूद थे