टीम इंस्टेंटखबर
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर पर बढोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 जबकि डीजल की कीमत प्रति लीटर 93.87 हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतें बढ़ाने के बाद पीएनजी के भी भाव बढ़ा दिए गए हैं. इस फैसले का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है और इससे रसोई का बजट प्रभावित हो सकता है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं. इस तेजी के बाद अब गौतम बुद्ध नगर में पीएनजी की कीमतें आज से 41.71/SCM हो गई हैं.