टीम इंस्टेंटखबर
रामपुर की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अब्दुल्ला आज़म ने आशंका जताई है कि उनकी सुरक्षा में तैनात किये गए सुरक्षा कर्मियों से उन्हें जान का खतरा है. समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आज़म खान के पुत्र को सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर बिलकुल भरोसा नहीं, उनका आरोप है कि पुलिस उनकी रेकी करने के लिए लगाई गई है।

अब्दुला आजम अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए है। वहीँ उनके पिता आज़म खान जेल से ही रामपुर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

अब्दुला आजम पहली बार अपने पिता के बिना चुनावी मैदान में उतरे है। मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस समय बिल्कुल अकेला हूं और मैं अपनी सुरक्षा को लेकर बिलकुल भी यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकता हूँ। मुझे अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।