नाहीद हसन के परिवार से ही होगा कैराना का प्रत्याशी: अखिलेश
टीम इंस्टेंटखबर
गैंगस्टर की धाराओं में वांछित कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की गिरफ्तारी सपा प्रमुख अखिलेश ने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि यह भाजपा के डर का सबूत है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार से जिसपर कोई मुकदमा नहीं होगा, समाजवादी पार्टी उसे टिकट देगी।
बता दें कि नाहीद हसन को इस बार भी समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है बताया जा रहा है कि कैराना कलेक्ट्रेट में नाहिद हसन अपने नामांकन संबंधी किसी काम से जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. नाहिद हसन को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उनके ऊपर गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
आपको बता दें कि नाहिद हसन सपा के कद्दावर नेता मुन्नव्वर हसन चौधरी व कैराना सांसद तबुस्सम के बेटे हैं. हालाकि नाहिद का आरोप है कि उन्हे साजिशन गिरफ्तार कराया गया है. क्योंकि बीजेपी अपने प्रत्याशी की हार से डरी हुई है.
आपको बता दें कि बीते साल फरवरी माह में सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में लगभग तीन दर्जन आरोपियों ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया था. पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को कोर्ट से पूर्व में एंटीसिपेटरी बेल मिली है जबकि विधायक वांछित थे.










