स्पोर्ट्स डेस्क
ओमीक्रॉन वैरिएंट के फैलाव के बीच BCCI ने टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भेजकर भले ही अपनी व्यवसायिक प्रतिबद्धता निभाई है मगर रोज़ाना हो रहे नए नए डेवलपमेंट से दौरे पर खतरे के बदल मंडराने लगते हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है और अब फैसला किया गया है कि टेस्ट और वनडे सीरीज बिना दर्शकों के खेली जाएगी।

सीएसए ने अपने बयान में कहा कि हम सभी फैंस को सूचित करना चाहते हैं कि दुनियाभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों और स्थानीय स्तर पर चौथी लहर के कारण दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टिकट उपलब्ध नहीं कराने का फैसला किया है.

सीएसए ने अपने बयान में आगे कहा कि इस स्तर पर हम सभी क्रिकेट प्रशंसकों को याद दिलाना चाहेंगे कि दौरे और मैच अभी भी सुपरस्पोर्ट और एसएबीसी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किए जाएंगे.

https://twitter.com/OfficialCSA/status/1472929980694806528

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा.

इससे पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने घरेलू टूर्नामेंट को भी रद्द करने का फैसला किया है. इसमें अगले साल फरवरी में होने वाला MSLभी शामिल है. साउथ अफ्रीका में ओमिक्रॉन के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना की चौथी लहर है.