लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पार्टी के महासचिव जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। दीपेंद्र हुड्डा और वर्षा गायकवाड़ इस कमेटी के सदस्य होंगे साथ ही महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी के पार्टी प्रमुख अजय लल्लू, सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना टीम की सदस्य होंगी।

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को कांग्रेस ने काफी तेज कर दिया है। इसके लिए अब प्रत्याशी चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 25 सिंतबर तक बुढ़ाना गेट कांग्रेस कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। वहीं, आवेदन के साथ इच्छुक प्रत्याशियों को 11 हजार रुपये का यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नाम का ड्रॉफ्ट भी देना होगा।

विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा चरणबद्ध तरीके से शीघ्र शुरू की जा सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों से टिकट की दावेदारी करने वालों में से कुछ नाम चुनती है जिन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाता है। फिर उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी मुहर लगती है।

जितेन्द्र सिंह-चेयरमैन
दीपेन्द्र सिंह हूड्डा, सांसद-सदस्य
वर्षा गायकवाड़, विधायक-सदस्य

एक्स-आफिसियो मेम्बर

प्रियंका गांधी-महासचिव अ0भा0 कांग्रेस कमेटी (प्रभारी उ0प्र0)
अजय कुमार लल्लू-अध्यक्ष उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी
आराधना मिश्रा ‘मोना’-नेता कांग्रेस विधान मण्डल दल
समस्त सचिवगण-अ0भा0 कांग्रेस कमेटी (प्रभारी उ0प्र0)