नितीश कुमार ने भी कहा, पेगासस मामले की जांच हो
टीम इंस्टेंटखबर
पेगासस जासूसी के मुद्दे पर अब एनडीए में बीजेपी के सहयोगी दल ने भी मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि पेगासस मामले की जांच जरूरी है.
नीतीश ने कहा, फोन पर कैसे लोग कब्जा कर रहे हैं या कैसे सुन रहे हैं ये पूरी बात आनी चाहिए. मेरी समझ से इसकी जांच कर लेनी चाहिए. किसी को डिस्टर्ब करने के लिए, परेशान करने के लिए अगर कोई ऐसा करता है तो ये नहीं होना चाहिए. इसलिए इसके लिए जरूरी है कि जांच हो.
उपेंद्र कुशवाहा द्वारा उन्हें पीएम मटेरियल बताने पर भी नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. नीतीश कुमार ने कहा, “मेरे मन में पीएम बनने की कोई आकांक्षा नहीं है.”
नीतीश कुमार ने कहा कि हम लगातार जातीय जनगणा पर बात करते रहे हैं. लेकिन इसके बारे में विपक्ष की ओर से सुझाव दिया गया कि पीएम से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए. हम आज ही इस बारे में पत्र व्यवहार करेंगे. क्या करना है क्या नहीं ये केंद्र सरकार पर निर्भर करता है.










