रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराईच: डीएम डॉ दिनेश चन्द्र ने सीएचसी मोतीपुर के औचक निरीक्षण के दौरान जनपद के दूर-दराज क्षेत्र के सीएचसी पर इमरजेन्सी मेडिकल किट में सभी दवाईयां मानक के अनुरूप तैयार पाये जाने तथा अवकाश के दिन में भी प्रभारी चिकित्साधिकारी के उपस्थित रहने पर उनकी पीठ थपथपाई।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड से 250 एलएमपी क्षमता के निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लाण्ट, पीकू वार्ड, कोविड-19 वार्ड, इमरजेन्सी वार्ड, इमरजेन्सी ड्रग किट, स्टाक रजिस्टर इत्यादि का गहनता से निरीक्षण कर मौके पर ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अनुराग वर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वर्मा को निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लाण्ट का कार्य निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराने व वेन्टिलेटर की स्थापना की कार्यवाही भी यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

डीएम ने सीएचसी के स्टाक रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने एंटी स्नेक वेमन व एंटी रैबीज वैक्सीन की उपलब्धता स्टाक रजिस्टर के अनुसार मिलने पर एमओवाईसी डा. वर्मा व चीफ फार्मेसिस्ट दिनेश चन्द्र को पुरस्कृत किया। साथ ही पूर्व में एंटी रैबीज वैक्सीन के उपयोग का रेन्डमली मोबाइल से एक मरीज से फीडबैंक बैक भी प्राप्त किया। इस दौरान एसडीएम मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एमओवाईसी डा. अनुराग वर्मा, सीएचसी के चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।