दमोह, मध्य प्रदेश: कोरोना की दूसरी लहर की प्रचंडता का असर पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ रहा है. कहना ग़लत न होगा कि इस समय देश का हेल्थ सिस्टम चरमरा गया है. देश में कोरोना मरीज़ों को राहत देने में सबसे कारगर हथियार ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही है जिसके कारण कोरोना मरीज़ों की मौतों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है. इस बीच मध्यप्रदेश के दमोह से ऑक्सीजन सिलेंडर लूटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

अस्पताल में लुटे गए ऑक्सीजन सिलेंडर
जानकारी के अनुसार कल रात दमोह के जिला अस्पताल में कुछ लोगों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर लूटे लिए गए हैं। जिला कलेक्टर के मुताबिक जैसे ही अस्पताल में ऑक्सीजन का एक भरा ट्रक पहुंचा, लोगों ने सिलेंडर लूटने शुरू कर दिए। ये घटना तब हुई जब जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। अब इस घटना में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं।

बुलानी पड़ी पुलिस
सिलेंडरों की लूट के बाद इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि बीती रात को ही अस्पताल में पुलिस को बुलाना पड़ा है।