नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के चलते हर जगह त्राहिमाम मचा है। महाराष्ट्र दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के अस्पताल में मरीजों को परेशानी हो रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट करके केंद्र कोविड नीति पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कोविड रणनीति

स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ।

स्टेज 2- घंटी बजाओ।

स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1382907374063738883

बता दें, देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई। इसके साथ ही, 1,185 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या भी बढ़कर 1,74,308 हो गई।