पुणे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अपने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। वनडे क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 रन बनाने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली के आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर आता है, उनके नाम ओडीआई में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 12662 रन हैं। पोंटिंग ने इस दौरान 42.48 के औसत से बल्लेबाजी की और 29 शतक व 74 अर्धशतक अफने नाम किए।

वहीं विराट कोहली की बात करें तो उनके नाम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में 36 शतक हैं, जबकि उनका औसत 62 से ऊपर है। कप्तान कोहली ने वनडे क्रिकेट में बाकी के 7 शतक अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। कुछ मैचों को छोड़ दें तो वर्ष 2012 से विराट कोहली लगातार नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 2011 के विश्वकप के दौरान विराट कोहली ने अधिकतर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए रिकी पोंटिंग और विराट कोहली के बाद सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा, जैक कालिस, केन विलियम्सन का नंबर आता है।