नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की ख़बरों के बीच रेलवे ने खुलासा किया है कि हाल में दो अलग-अलग ट्रेनों में 12 कोरोना संक्रमित लोगों ने सफर किया है जिसके बाद से हड़कंप मचा है। इसके साथ ही जरूरी रूप से क्वारंटाइन होने वाले लोग भी ट्रेन में घूम रहे हैं जिसके चलते ट्रेन में यात्रा करना भी सुरक्षित नहीं रह गया है। रेल मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि जब तक जरूरी न हो, वे लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा न करें।

रेल मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि हाल ही में दो अलग-अलग ट्रेनों से यात्रा करने वाले 12 लोगों की जांच पर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। इनमें आठ लोगों ने 13 मार्च को एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से रामागुंडम की यात्रा की थी और चार ने 16 मार्च को मुम्बई से जबलपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस से यात्रा की थी। वे पिछले हफ्ते दुबई से भारत आए थे। सभी संबंधित को आवश्यक कार्रवाई के लिए सतर्क कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा आज ऐसे दो लोगों को पकड़ा गया है, जिन्हें जरूरी रूप से क्वारंटाइन होने को कहा गया था, बावजूद इसके वह राजधानी ट्रेन में घूम रहे थे, जिन्हें फौरन उतारा गया।