रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: ब्लाक प्रमुख विशेश्वगंज के उपचुनाव में मतदान गणना के उपरान्त भाजपा प्रत्याशी बीनाराज मिश्रा ने 41 मतो के अन्तर से जीत दर्ज की। मतगणना के उपरान्त सहायक निर्वाचन अधिकारी बाबूराम के द्वारा विजयी प्रत्याशी बीनाराज मिश्रा को प्रमाण पत्र दिया गया। वही मतदान शुरू होने से लेकर मतगणना सम्पन्न होने तक सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

विशेश्वरगंज ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख पद के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया सहायक निवार्चन अधिकारी बाबूराम की देखरेख में सुबह 11 बजे से शुरू हुई। मतदान शाम तीन बजे तक मतदान हुआ। मतदान में सभी 104 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मतगणना के उपरान्त भाजपा प्र्रत्याशी बीना राज मिश्रा पत्नी विजय कुमार मिश्रा निवासी रानियांपुर गोबरही को विजयी घोषित किया गया। प्रत्याशी बीना राज मिश्रा ने 104 मतों में से 72 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राना अविरल सिंह निवासी बसनेरा को 41 मतों से पराजित कर ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। राना अविरल सिंह को 31 वोट मिले थे, जबकि 01 मत अवैध घोषित हुआ। सहायक निर्वाचन अधिकारी बाबूराम के द्वारा विजेता प्रत्याशी श्रीमती मिश्रा को प्रमाण पत्र दिया गया।

प्रत्याशियों के समर्थको का पूरे विशेश्वरगंज बाजार में सुबह से ही भारी जमावड़ा देखने को मिला। जहाँ दुकानों, चैराहों, होटलों आदि जगहों पर जमे समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के जीत का दावा करते रहे। उल्लेखनीस है कि पूर्व प्रमुख स्व०राना अगम सिंह का निधन होने पर रिक्त प्रमुख पद के लिए विकास खण्ड विशेश्वरगंज में उपचुनाव की घोषणा हुई थी। जिसमे तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था और पूर्व प्रमुख स्व०राना अगम सिंह की पत्नी ऊषा राना के द्वारा अपना नाम वापस ले लिए जाने के कारण दो प्रत्याशियों बीना राज मिश्रा व राना अविरल सिंह के बीच चुनाव हुआ। जिसमें बीना राज मिश्रा ने राना अविरल सिंह को परास्त कर अपनी जीत हासिल की।