लखीमपुर खीरी: योगी सरकार में कानून डर समाप्त हो चुका है ।हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज में 4 साल की बच्ची को बहला कर युवक अपने घर ले गया और से दुष्कर्म किया बच्ची के घरवालों ने जब आरोपी से नाराजगी जताई तो भड़क गया और पीड़ित के घर में आग लगा दी है एक छप्पर जलने के बाद आग पर काबू पा लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पीड़ित बच्ची के पिता की 2 साल पहले मृत्यु हो चुकी है रविवार की शाम घर पर बच्ची और 6 साल का उसका भाई ही थे मां गांव में किसी काम से गई थी अन्य दो भाई भी घर पर नहीं थे मां के मुताबिक करीब सुबह6 बजे गांव का ही 25 वर्ष का युवक मुकेश उसके घर आया और उसकी पुत्री को फुसलाकर अपने घर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया बच्ची रोती बिलखती घर पहुंची घर लौटने पर मां ने बेटी के शरीर पर खून देखकर पूछताछ की तो उसने घटना बताई वह जब आरोपी के घर शिकायत करने गई तो युवक और उसके परिवार के लोग भड़क गए और पीड़ित के घर में आग लगा दी हालांकि आग बुझा ली गई जिससे कम नुकसान हुआ पुलिस रविवार रात तक घटना पर परदा डालती रही सोमवार को सपा के पूर्व विधायक विनय तिवारी गांव पहुंचे और उन्होंने पुलिस से तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने को कहा उसके बाद रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया गया एसपी पूनम ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है मासूम पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टर के अनुसार बच्ची के नाजुक अंगों और चेहरे पर चोट है उधर गांव वालों का कहना है कि आरोपी पक्ष अवैध शराब का कारोबार करता है इस कारण पुलिस से उन लोगों की सांठगांठ रहती है यही वजह रही कि गांव वालों की सूचना पर भी पुलिस ने रविवार को कोई कार्यवाही नहीं की और पूरे मामले को दबाने की कोशिश करती रही घटना का विरोध करने पर आरोपी पक्ष ने जिस तरह पीड़ित बच्ची के मकान में ही आग लगा दी उसे साफ है कि आरोपी और उसके परिवार वाले काफी दबंग है इसी के चलते उनकी इतनी हिम्मत पड़ी कि वह पीड़ित के यहां आग लगाने पहुंच गए आग लगी देखकर समय रहते गांव के लोग आ गए और उन्होंने आग को बुझा दिया वरना बड़ा नुकसान होता है यही नहीं या आग दूसरे मकानों में भी पहुंच सकती थी आग बुझाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी इसके बावजूद पुलिस की सक्रियता नहीं दिखी सोमवार को सपा के पूर्व विधायक विनय तिवारी की चेतावनी पर पुलिस ने कार्रवाई की उधर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कय्यूम खान के नेतृत्व में पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल पूर्व विधायक विनय तिवारी गोला, पूर्व विधायक सदर उत्कर्ष वर्मा पीड़ित की माँ से अस्पताल जाकर मिले और आर्थिक मदद की