राज्य मुख्यालय लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने झांसी के कथित पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब करते हुए हलफनामा दाखिल करने को कहा है।मृतक पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी यादव की CBI से जांच कराने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अनिल कुमार और जस्टिस अंजुम आरा मुनिस ने राज्य सरकार से 26 नवम्बर से पहले पूरे मामले पर सरकार की तरफ से हलफ़नामा दाखिल करने को कहा है।शिवांगी यादव ने याचिका में आरोप लगाया है कि उन के पति पुष्पेंद्र यादव की पुलिस ने हत्या कर दी और इसे फर्जी एनकाउंटर बताया गया।इस मामले की CBI से जांच कराई जाए याचिका में एसएसपी झासी प्रमुख सचिव गृह और DGP को पार्टी बनाया गया है।