नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर गतिरोध के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद कहा कि सरकार बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी और शिवसेना के पास है। शरद पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए 'हमारे पास संख्या नहीं है। बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी के पास बहुमत है और इसलिए सरकार बनाने की जिम्मेदारी भी उनकी है।'

शरद पवार ने कहा कि लोगों ने एनसीपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है, लेकिन आप भविष्य की बात नहीं कर सकते हैं। हालांकि, खुद के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कोई जवाब नहीं दिया।

शरद पवार ने सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में बताया। शरद पवार के अनुसार इस बैठक में शिवसेना के समर्थन देने के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई। शरद पवार ने कहा, 'हमें कैसे बढ़ना है, इसपर चर्चा हुई। जिनके पास नंबर है वो सरकार बनाए। सरकार बनाने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं है। बीजेपी और शिवसेना दोनों मजबूत सहयोगी रहे हैं।'

दूसरी ओर इससे पहले मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। संजय राउत ने भी हालांकि इस मुलाकात को लेकर यही कहा कि ये शिष्टाचार मुलाकात थी। संजय राउत ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मिलकर राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बात की और बताया कि सरकार बनाने को लेकर हो रही देरी के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है।