नई दिल्ली: थाईलैंड की तीन दिनों के दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन शुक्रवार को भारतीय समुदाय को एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने और करतारपुर कॉरिडोर के होने जा रहे उद्घाटन का जिक्र किया।

सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण में बेहद अलग अंदाज में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का जिक्र किया। पीएम ने दरअसल बिना आर्टिकल-370 का नाम लिए इशारो-इशारो में कहा कि उनकी सरकार ने अलगाववाद और आतंकवाद पर चोट करने के लिए बड़ा कदम उठाया जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में आर्टिकल-370 का बिना नाम लिए कहा, 'अब हम उन लक्ष्यों के हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं जो कभी असंभव लगते थे। लोग मानकर चलते थे कि यह तो हो ही नहीं सकता।'

पीएम ने कहा, 'आप सभी इस बात से परिचित हैं कि आतंक और अलगाव के बीज बोने वाले एक बहुत बड़े कारण से देश को मुक्त करने का काम भारत ने कर लिया है। पता है क्या किया? थाईलैंड में रहने वाले हर हिंदुस्तानी को पता है क्या किया। जब निर्णय सही होता है, इरादा सही होता है तो उसकी गूंज दुनियाभर में सुनाई देती है और आज मुझे थाईलैंड में भी सुनाई दे रही है।'

पीएम मोदी के इतना कहते ही पूरे स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग अपने स्थान से खड़े हो गये। इसके बाद पीएम ने कहा, 'आपका स्टैंडिग ओवेशन भारत की संसद के लिए है, भारत के सांसदों के लिए है। आपका ये प्यार, आपका ये उत्साह, आपका ये समर्थन हिंदुस्तान के हर सांसद के लिए बहुत बड़ी ताकत बनेगा।'

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में गुरु नानक देव की 55वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मृति सिक्का भी जारी किया। इसके बाद पीएम ने संबोधन में कहा, 'भारत सरकार गुरुनानक देव के प्रकाशोत्व पर पूरी दुनिया में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। गुरुनानक देव सिर्फ सिख पंथ नहीं बल्कि पूरे भारत और मानवता के लिए हैं। 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद अब भारत से श्रद्धालु सीधे करतारपुर साहिब जा सकेंगे। मैं आपसे भी आग्रह करूंगा कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार भारत आएं।'