फड़नवीस के बयान पर संजय राउत का पलटवार

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने की रस्सकशी के बीच देवेंद्र फडणवीस द्वारा 50-50 फॉर्मूले की बात से इंकार के बाद शिवसेना के संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री ये कहते हैं कि 50-50 का फॉर्मूला पर कभी चर्चा ही नहीं हुई तो फिर सच की परिभाषा को बदलने की जरूरत है। संजय राउत ने कहा कि जो भी चर्चा हुई, उसे सभी जानते हैं और मीडिया भी वहां मौजूद था। संजय राउत ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने खुद 50-50 फॉर्मूले की बात की थी।

संजय राउत ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा है। अगर वे कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर कभी बात ही नहीं हुई तो मुझे लगता है कि सच की परिभाषा बदलने की जरूरत है। जो भी चर्चा हुई, इस मुद्दे पर जिसके बारे में सीएम बात कर रहे हैं, उसे सभी जानते हैं। वहां मीडिया भी था।'

संजय राउत ने साथ ही कह, 'सीएम ने खुद 50-50 फॉर्मूले के बार में बोला था, उद्धव जी ने भी इसके बारे में बात की थी। यह सब अमित शाह के सामने हुआ था। अगर अब वह कह रहे कि ऐसी कोई बात नहीं हुई तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को। वह कैमरे के सामने कही बातों को मानने से इनकार कर रहे हैं।'

संजय राउत का ये बयान फड़नवीस के उस बयान के बाद आया है जिसमें सीएम ने कहा कि फॉर्मूले को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था और जो भी बात हुई होगी वह अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच हुई। सीएम ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस बारे में केवल अमित शाह और उद्धव ठाकरे ही बता सकते हैं।