नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27-28 अक्तूबर को सऊदी अरब जा रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को वहां से तुर्की जाना था, लेकिन अब वे तुर्की नहीं जाएंगे। भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाने और तुर्की की ओर से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स बैठक में खुलकर पाकिस्तान का साथ दिये जाने को तुर्की की यात्रा रद्द होने का कारण बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि तुर्की तथा मलेशिया ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू व कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के मसले पर भारत के खिलाफ स्टैंड लिया था जिसके बाद भारत सरकार ने मलेशिया और तुर्की से आयात पर पाबंदी का भी फैसला लिया है। उधर भारतीय विदेश मंत्रालय ने मोदी के तुर्की दौरे के रद्द होने की खबरों पर साफ तौर पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है।