नई दिल्ली: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को विश्वस्तरीय और निर्ममता से प्रहार करते हुए टीम को जीत दिलाने वाला क्रिकेटर बताया है. उन्होंने कहा कि सफेद बॉल विशेषकर टी20 क्रिकेट के लिहाज से पंत जैसे खिलाड़ीविश्व क्रिकेट में विरले ही हैं. ऐसे में इस समय बल्लेबाजी में खराब दौर से गुजर रहे पंत को लेकर हम धैर्य रखना होगा. इस समय मीडिया रिपोर्ट्स और क्रिकेट समीक्षकों की बातचीत में पंत की नाकामी चर्चा का केंद्र बनी हुई है लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि भारतीय टीम में उनकी खास जगह है. ऋषभ विशेष बच्चा है. उसे केवल सीखना जारी रखना होगा. पंत को बेहतर बनाने के लिए टीम मैनेजमेंट उसका समर्थन जारी रखेगा.

टीम इंडिया के कोच शास्त्री ने यह पूछे जाने पर कि टीम मैनेजमेंट की पंत को लेकर आलोचना पर अलग-अलग तरह की राय सामने आ रही है. यह माना जा रहा है कि आलोचना से उन पर दबाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में युवराज सिंह ने भी भारतीय टीम मैनेजमेंट को पंत के मामले में मीडिया में किसी भी बयानबाजी से बचने की नसीहत दी थी.कोच रवि शास्त्री ही पंत को शॉट सिलेक्शन को लेकर ऐहतियात बरतने की नसीहत दे चुके हैं. इस सवाल के जवाब में शास्त्री ने कहा, यदि कोई खिलाड़ी 'बेवकूफी' कर रहा है तो मुझे उसके खिंचाई करनी होगी. क्या मैं यहां केवल तबला बजाने के लिए बैठा हुआ हूं लेकिन यह शख्स (पंत) विश्वस्तरीय है. यह विध्वसंक साबित हो सकता है. हम उसे पूरा समर्थन देंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कामयाबी हासिल करने के लिए जरूरी है.