नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग 2019 के 61वें मुकाबले ने यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन को 35-30 से हरा दिया। पीकेएल इतिहास में यूपी ने पुणे को दूसरी बार हराया है, जबकि उसे खुद भी दो बार ही इस टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। यूपी 11 में से 4 मैच जीतकर 27 अंकों के साथ 7वें, जबकि पुणे 10 मैचों में 6 हार के साथ 11वें पायदान पर मौजूद है। पहले हाॅफ में यूपी के खिलाड़ी पुनेरी पर भारी पड़ते दिखे। मुकाबले के 8वें मिनट यूपी ने पुणे पर लीड बना ली थी। मैच के 12वें मिनट यूपी ने पुणे को ऑलआउट कर अपनी लीड को और दोगुनी कर लिया। पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी ने ये लीड 16-9 से बरकरार रखी। पहले हाफ में यूपी की तरफ से श्रीकांत जाधव ने 8 प्वाइंट लिए, जबकि पुनेरी पलटन की तरफ से मनजीत ने सबसे ज्यादा 5 प्वाइंट लिए। मैच के 31वें मिनट पुने को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और यहां से यूपी मैच लगभग अपने नाम कर चुका था। हालांकि 38वें मिनट यूपी को पहली बार ऑलआउट कर पुने ने अंतर को सिर्फ 2 अंकों का कर दिया था, लेकिन यूपी ने वापसी करते हुए मैच 5 अंकों से अपने नाम कर लिया। मनजीत ने पुनेरी पलटन की तरफ से सुपर 10 लगाया। मनजीत ने पीकेएल में अपने 150 प्वाइंट और इस सीजन 50 प्वाइंट पूरे कर लिए हैं। मनजीत ने 38वें मिनट में यूपी को ऑलआउट कर स्कोर का अंतर सिर्फ 2 प्वाइंट कर दिया लेकिन आखिर पलों में डिफेंस की गलती से उन्हें मैच गंवाना पड़ा।