नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने अब दिल्ली-लाहौर बस सेवा को बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा रोक दी थी जिसके बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि पाकिस्तान इस सेवा को रोक सकता है। समझौता एक्सप्रेस की शुरूआत 1976 में की गई थी। भारत की तरफ से यह ट्रेन दिल्ली से अटारी के बीच जबकि पाकिस्तान की ओर से यह लाहौर से वाघा के बीच चलती है।

गुरुवार शाम को पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम की जो बस दिल्ली से लाहौर के लिए रवाना हुई थी उसमें केवल चार यात्री सवार थे। वहीं पाकिस्तान से दिल्ली पहुंची बस में केवल तीन ही यात्री सवार थे।

दिल्ली लाहौर बस सेवा की शुरूआत 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में की गई थी। 2001 में जब भारतीय संसद पर हमला हुआ था तो उस समय इस बस सेवा को रोक रदिया गया था। भारत की तरफ से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस लाहौर जाती है। ये बसें हर हफ्ते सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती हैं। वही पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली के लिए बस चलाता है।