उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी की एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने आलोचना की है। एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान जारी कर पत्रकार की गिरफ्तारी को प्रेस और अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का आरोप लगाया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भी पत्रकार की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुये इस कार्रवाई को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘उप्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ अवमानना के सम्बंध में लखनऊ पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर पत्रकार प्रशान्त कनौजिया सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किए जाने पर एडीटर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया और अन्य मीडिया प्रतिष्ठानों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।’’ बसपा प्रमुख ने इस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुये कहा, ‘‘लेकिन क्या इससे भाजपा और इनकी सरकार पर कोई फर्क पड़ने वाला है?’