लखनऊ: लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने
लखनऊ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि जम्मू
कश्मीर में दो चार अर्गनाइजेशन को छोड़कर बाकी सभी भारत के साथ है जम्मू
कश्मीर में एक बहुत बड़ी साजिश है वहां के कुछ संगठन वहां कि जनता के अंदर
अलगाववाद का अलख पैदा करना चाहते हैं लेकिन वहां के अधिकांश कुछ
परसेंंटेज छोड़ दें तो सभी भारत के साथ रहना चाहते हैं वहां के भूतपूर्व
मुख्यमंत्री ने अभी कुछ ही दिन पहले कह दिया कि यहां दो प्रधानमंत्री
रहने चाहिए एक भारत का प्रधानमंत्री रहना चाहिये एक जम्मू कश्मीर का
प्रधानमंत्री होना चाहिए हमने उसी समय चटपट कह दिया था कि जब संवैधानिक
पद पर रह चुका व्यक्ति ऐसा कहता है तो भारत के संविधान द्वारा धारा 370
एवं 35ए के तहत जो जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार प्राप्त है उसकी गम्भीरता
से समीक्षा होनी चाहिए कि धारा 370 एंव 35ए से कश्मीर को कितना लाभ हुआ
है कितनी हानि हुई है अधिकांश हानि ही हुई है, इसलिये धारा 370 एवं 35ए
को समाप्त कर देना चाहिये यह भी हमने उसी समय कहा था।

यह सच्चाई है कि विगत पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और
उनकी सरकार द्वारा जितना काम हुआ है उसकी प्रशंसा देश में ही नही अपितु
विश्व में की जा रही है, अब विश्व के देशों में भारत की धारणा बदल गयी
है, चित्र बदल रहा है। आज हमारा देश विश्व में सबसे ज्यादा आर्थिक वृद्धि
करने वाला देश माना जाने लगा है और अगर इसी तरह यह आर्थिक वृद्धि जारी
रही तो 2030 तक हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जायेंगे।

2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमारा देश तेजी से
आगे बढ़ा है, आपको इस बात का एहसास होगा अर्थात सारे भारत को ही नही बल्कि
सारी दुनिया के लोगों को इस बात एहसास है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
विश्व की मानी जानी एजेन्सियों ने स्वीकार किया है, इंटरनेशनल मॉनीटरिंग
फण्ड ने स्वीकार किया है कि दुनिया में सर्वाधित तेजी से आगे बढ़ने वाले
यदि कोई देश तो वह भारत है। दुनिया के गरीब देशो में भारत माना जाता था,
लेकिन अब विश्व के वही देश, भारत को सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश के
रूप में स्वीकार कर लिया है।

आपको जानकारी है कि लखनऊ में क्या कार्य चल रहें हैं इसकी मैं विस्तार
से चर्चा नही करूंगा। जैसा कि अभी आपको जानकारी दी गयी कि लखनऊ के विकास
के लिये विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से 24 हजार करोड़ रूपये से अधिक का
निवेश लखनऊ महानगर क्षेत्र में हो रहा है, जो एक रिकार्ड है।