नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को हुए पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत की पुष्टि की। पुलिस ने हमले में मारे गये 42 जवानों की नाम की लिस्ट जारी की है। जिन जवानों के नाम की पुष्टि की गई है वो सभी उस बस में सवार थे जिसमें आत्मघाती कार हमलावार ने टक्कर मारी थी।

गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों भरी कार से टक्कर मार दी। आतंकवादी ने जिस बस में सीधी टक्कर मारी उसमें 42 जवान सवार थे। इस बस में सवार सभी जवानों की मौत हो गयी।

इस हमले में सीआरपीएफ की चार बसों को ज्यादा नुकसान पहुंचा। सीआरपीएफ के काफिले में करीब 70 बसें थीं जिनमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे।

कार से हमले के बाद अन्य आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर गोलीबारी की जिसमें 40 से ज्यादा जवान घायल हो गये।

पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। जैश-ए-मोहम्मद ने एक वीडियो जारी करके आदिल अहमद डार नामक आतंकी को इस हमले का लिए जिम्मेदार बताया।

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की टीम शुक्रवार सुबह कश्मीर पहुँचकर जम्मू-कश्मीर पुलिस की जाँच में मदद करेगी। एनआईए की टीम के साथ फोरेंसिंक एक्सपर्ट भी कश्मीर जाएंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पूरे हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अजीत डोभाल से मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा की है।

पुलवामा हमले में 44 जवान शहीद हुए हैं। पुलिस ने अभी तक 42 जवानों का नाम की पुष्टि की है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार सुबह श्रीनगर पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।