नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार (14 फरवरी) को जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना के कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दिया है। प्रिंयका गांधी की अधिकारिक तौर पर ये पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मैं अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस इस दुखद घटना के बीच नहीं कर सकती हूं।''

प्रियंका ने कहा, ''हर देशवासी शहीदों के परिवारों के साथ है। मुझे इस घटना से काफी दुख पहुंचा है। मुझे नहीं लगता कि ये राजनीति करने का सही वक्त है।'' प्रियंका गांधी की आज (14 फरवरी) को शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थीं। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त को बढ़ाकर उसे शाम सात बजे का कर दिया गया था। जो अब फिलहाल कैंसिल हो चुका है।

अधिकारियों के अनुसार जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गये। यह 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है।