जीरा बोझी बालिकाओं के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करें पुलिस

लखीमपुर खीरी, (मुश्ताक अली अंसारी): पसगवां थाना क्षेत्र के जीरा बोझी गांव में दो मासूम बच्चियों एक कि उम्र 12 वर्ष दूसरे की उम्र 13 वर्ष की जिसमे एक दलित समाज की तो दूसरी अतिपिछड़ी आरख जाति की गरीब मजदूर परिवार की,हत्या के बाद उनके शवो को घटनास्थल से 300 मीटर से ज्यादा की दूरी पर जाकर 33 हजार वोल्ट के विद्युत आपूर्ति के टावर पर लटका दिया गया,आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया,घटनास्थल पर खीरी की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम कई थानों की फ़ोर्स,सीओ एवं अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौजूद,प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी पहुँचा, मौके पर स्वमं पहुचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग की और मीडिया के बीच अपना एवं समाजवादी पार्टी का पक्ष रखा।पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।उपरोक्त गांव धौरहरा लोकसभा की बीजेपी सांसद रेखा अरुण वर्मा के गांव से एक किलोमीटर की दूरी का गांव है बीजेपी सरकार में बेटी बचाओ की जगह बेटियों की हत्या और बलात्कार का अभियान चल रहा है।नकारा पुलिस प्रशाशन और सरकार पूरे लखीमपुर खीरी को बलात्कार के हब के रूप में तब्दील कर रही है।

घटना की सूचना पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कयूम खान एमएलसी शशांक यादव प्रशासन से वार्ता की और अल्टीमेटम दिया कि तत्काल कार्यवाही नहीं होती है समाजवादी पार्टी सड़कों पर आंदोलन करेगी उधर समाजवादी महिला सभा ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया घटनास्थल के गांव जीरा बोझी मे सपा नेता क्रांति कुमार सिंह समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा प्रशासन ने लड़कियों के परिजनों को आवासीय पट्टा दिया है क्योंकि लड़कियों का परिवार अभी तक झोपड़ी झोपड़ी में ही रहता थ पुलिस अधीक्षक पूनम ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की घोषणा की