नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा के लिए प्रचार अपने चरम पर है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा रहे हैं। शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी हिंदुत्व की नींव के बारे में भी नहीं जानते हैं। वह कैसे हिंदू हैं? राहुल के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा,'बयान आया कि वो जनेऊधारी ब्राह्मण है, पर मुझे नहीं मालूम था जेनऊधारी ब्राह्मण के ज्ञान में इतनी वृद्धि हो गई है कि हिंदू होने का मतलब अब हमें समझाना पड़ेगा। भगवान ना करे कि वो दिन कभी आए कि राहुल गांधी से हमें हिंदू होने का मतलब जानना पड़े।'

'राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री हिंदू होने का अर्थ जानते हैं। उन्होंने कहा कि वो और उनकी पार्टी कांग्रेस उनके धर्म और जाति को लेकर दुविधा में है। कई सालों तक पार्टी ने उन्हें सेक्युलर नेता के तौर पर पेश किया लेकिन जब चुनाव आए तो कांग्रेस को आभास हुआ कि हिंदू बहुसंख्यक हैं इसलिए चुनाव के लिए राहुल गांधी की हिंदू छवि बनाने की कोशिश की जा रही है। पांचों राज्यों में कांग्रेस हारेगी।'

वहीं केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा, 'राहुल गांधी की समस्या यह है कि वे कन्फ़्यूज़्ड गांधी हैं और हमेशा राजनैतिक कारणों से हिंदू की अपियरेंस बदलते रहते हैं न कि प्रतिबद्धताओं से। वे प्रतिबद्धताओं से नहीं बल्कि राजनैतिक कारणों से हिंदू हैं।'