प्रतापगंज-सुलतानपुर। स्थानीय क्षेत्र के पकड़ी गांव में बिलिवर्स चर्च
द्वारा संचालित ब्रिज आफ होप पकड़ी में बच्चों व स्टाफ द्वारा विश्व
पृथ्वी दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी। गांव में जगह-जगह लोगों को इस
रैली के माध्यम से पृथ्वी पर अप्रत्याशित रूप से हो रहे बदलावों जैसे
तपन, भूस्खलन, भूकम्प, बाढ़, बर्फबारी, आदि प्राकृतिक आपदाओं से अवगत
कराया।

ब्रिज आफ होप रैली के माध्यम अन्धाधुन्ध हो रही पेड़ों के कटान के प्रति
लोगों को अगाह किया गया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया गया ।
पृथ्वी पर मौसम में हो रहे अप्रत्याशित बदलाव के चलते मनुष्य को
प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्वयं को सुरक्षित रखने के
लिए पृथ्वी का दोहन करने के बजाय अधिकाधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाने की
अपील की गयी । गांव की गलियों के बीच से निकली रैली में बच्चे स्लोगन
लिखे बैनर व तख्तिया हाथ में लिए थे। जिसे देखकर लोग सराहना करते रहे।
संस्था के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर वीरेन्दर कुमार, सोशल वर्कर विजय कुमार,
कामिनी तथा शिक्षक अजय, रमेश, रिंकी, ज्योति ने गांव के लोगों को पेड़
पौधों लगाकर पृथ्वी को सुरक्षित रखने का संदेशा दिया। संस्था के तकरीबन
डेढ़ सौ बच्चे व स्टाफ वृक्ष धरा का गहना है कहते हुए लोगों से भारी
संख्या में पेड़ लगाने की अपील किया।