लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि अगले तीन साल में सरकार का लक्ष्य 40 लाख रोजगार देने का है. अपने संबोधन में सीएम ने तमाम उद्योगपतियों से निवेश का आह्वान किया. साथ ही बताया कि अब तक यूपी में 4.28 लाख करोड़ रुपये के 1,045 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं. यूपी इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाल एक समृद्ध राज्य बनाए जाने की कड़ी में ही इस इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है.

उन्होंने कहा कि भारत में बनने वाले 99 स्मार्ट सिटी में 10 उत्तर प्रदेश के शहरों को शामिल किया गया है. यही नहीं प्रदेश में कानपुर, मेरठ, आगरा में मेट्रो का डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है. प्रदेश के जनपदों में अधिक से अधिक हस्तशिल्पियों को साथ मिल सके, इसके लिए वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडेक्ट योजना को लांच किया जा चुका है. प्रदेश में हमारी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. इससे प्रदेश में आवागमन की सुविधा और ज्यादा अच्छी हो जाएगी. यही नहीं भारत सरकार के सहयोग से पॉवर फॉर योजना को प्रदेश में लागू किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि इस समिट में अब तक 4.28 लाख करोड़ रुपये के 1,045 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं.

सीएम योगी ने कहा कि राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड बनाकर काम किया जा रहा है. प्रदेश में निवेश की प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है. सीएम ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था, बेहतर संसाधन, सड़कें, बिजली-पानी किसी भी औद्योगिक व्यवस्था का अहम हिस्सा हैं. बीते 11 महीने नें हमारी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया है. यूपी में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है. निवेशकों की सहूलियत के लिए डिजिटल क्लीयरेंस व्यवस्था बनाई गई है, जो सीधे मुख्यमंत्री की निगरानी में है. उन्होंने कहा कि यूपी में पर्यटन उद्योग की बड़ी संभावनाएं हैं. नई पर्यटन नीति लाई गई है.

उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने का रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है. ये समिट एग्रो प्रोसेसिंग, एमएसएमई, आईटी, फिल्म, टूरिज्म, रिन्युएबल एनर्जी और कई विभाग प्रगति का रास्ता खोलेगी. सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था, ऊर्जा, प्रशासनिक व्यवस्था, जागरूकता जैसी मूलभूत चीजों को हम मुहैया कराएंगे. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश से बाहर निकलने का ये शुरुआत है. प्रधानमंत्री जी का मैं अभिनंदन करता हूं.